
SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकेंगे। इस भर्ती के जरिए कुल 13,735 वैकेंसी भरी जाएंगी।
SBI Clerk Mains Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआईआ) जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस भर्ती के जरिए एसबीआई में क्लर्क की कुल 13,735 वैकेंसी भरी जाएंगी। रिक्त पदों में 5870 अनारक्षित हैं। 2118 एससी, 1385 एसटी, 3001 ओबीसी और 1361 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क मेंस परीक्षा का आयोजन 10 और 12 अप्रैल 2025 को किया गया था। परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे जिनका कुल अंक 200 है। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया था। परीक्षा में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22,27,28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को किया गया था। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 28 मार्च 2025 को जारी किया गया था।