
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। इस बीच तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। ऐश्वर्या ने कहा है कि पूरा परिवार मिला हुआ है और चुनाव की वजह से सब ड्रामा कर रहे हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि लालू फैमिली ने पूरा सच छुपाया है और मुझसे झूठ क्यों बोला।
ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं- ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने कहा, “सब कुछ सबके सामने जाहिर है। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे। बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया। हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे।”
ऐश्वर्या ने पूछा सवाल
ऐश्वर्या ने पूछा कि अब मेरा क्या होगा? मुझे क्यों मारा गया? मुझे क्यों घर से निकाला गया? इन्होंने मेरे लिए क्या किया? इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप लीगल एक्शन लेंगी? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि यह सब कोर्ट की बातें हैं और हम कोर्ट में ही बताएंगे।
सब कुछ अपने बेटे की गलती छुपाने के लिए लड़की पर डाल देते हैं- ऐश्वर्या
एक पत्रकार ने ऐश्वर्या से पूछा कि आपने मुआवजे की राशि बहुत अधिक मांगी थी, यह भी चर्चा चल रही है। इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, “यह लोग सब कुछ हमारे ऊपर ही डाल देते हैं। 12 साल से सब कुछ चल रहा था और क्या लालू यादव, राबड़ी देवी को पता नहीं था? लड़की की इज्जत उछालना बहुत आसान है और यह लोग सब कुछ अपने बेटे की गलती छुपाने के लिए लड़की पर डाल देते हैं।”