Chhattisgarh NEET UG Counselling 2025: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय(DME), छत्तीसगढ़ ने मंगलवार, 29 जुलाई, 2025 को छत्तीसगढ़ NEET UG काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा 2025 पास की है और काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CGDME की आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2025 है। चाॅइस फिलिंग/लॉक करने की सुविधा 29 जुलाई से 5 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध होगी।
मेरिट लिस्ट 6 अगस्त, 2025 को वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 7 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी और राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 8 अगस्त, 2025 को जारी किया जाएगा। राउंड 1 की जांच प्रक्रिया (आवंटित इंस्टीट्यूट में) 9 अगस्त, 2025 से 14 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। एडमिशन प्रक्रिया (इंस्टीट्यूट में) 9 अगस्त, 2025 से 14 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी।
राउंड 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त, 2025 से शुरू होकर 24 अगस्त, 2025 तक चलेगा। चाॅइस फिलिंग/लॉक करने की सुविधा 18 अगस्त से 25 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। मेरिट लिस्ट 26 अगस्त, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 27 अगस्त, 2025 को निर्धारित है और राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 28 अगस्त, 2025 को जारी किया जाएगा।
Chhattisgarh NEET UG Counselling 2025: छत्तीसगढ़ नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-
1. सीजीडीएमई की आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जाएं।
2. होमपेज पर, ‘छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक’ लिंक पर टैब करें
3. आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें।
4. अब आप दोबारा लॉग इन करें।
5. अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
6. भविष्य के लिए फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें।

