नेपाल में सोमवार को युवा प्रदर्शनकारियों के नेतृत्व में काठमांडू में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट पर तोड़फोड़ की और अंदर घुसने लगे जिसके बाद पुलिस ने दर्जनों राउंड फायरिंग की। विरोध प्रदर्शन में को रोकने के लिए सुरक्षा में तैनात जवानों और पुलिस ने बल का प्रयोग किया। इसमें अब तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट बताती है के अनुसार, नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन की वजह सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए प्रतिबंध हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा अधिकारियों को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा।

प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से दो पत्रकार घायल हो गए। वहीं, गोली लगने से अब तक 16 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं नेपाल सरकार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। नेपाल सरकार द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और स्नैपचैट सहित 26 अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद ये विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है। दूसरी ओर नेपाल में ताजा स्थिति को देखते हुए भारत ने भी नेपाल से सटी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट कर दिया है।
पीएम ओली के होमटाउन वाले घर पर हुई पत्थरबाजी
नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के गृहनगर दमक स्थित घर पर पथराव किया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पथराव के जवाब में पुलिस ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं।
काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने एक नोटिस में कहा, ‘‘प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों के आवागमन, प्रदर्शन, बैठक, सभा या धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।’’
स्थानीय प्रशासन ने ये प्रतिबंधात्मक आदेश राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में भी लागू कर दिए हैं।
सड़क पर उतरे करीब 12 हजार प्रदर्शनकारी
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया। इसमें कुल 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी करीब 12 हजार से ज्यादा युवा सड़कों पर मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं
Nepal Protest LIVE: नेपाल के विरोध प्रदर्शन में अब तक 14 की मौत
AIR News के मुताबिक नेपाल में जारी जेन जी के विरोध प्रदर्शन में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। अनुमान है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।
Nepal Protest LIVE: पीएम ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
उग्र प्रदर्शनकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने शाम को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

