लखनऊ के अलग-अलग विद्युत उपकेंद्रों पर मरम्मत कार्य और एचटी लाइन से होकर गुजरे पेड़ों की डालियों की छंटाई के कारण शनिवार को शट डाउन लिया जाएगा। इस दौरान किसी उपकेंद्र से दो तो किसी से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। तकरीबन पांच लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित होंगे।
चूड़ी वाली गली में लगे 250 केवी के ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य के कारण सब स्टेशन नूरबाड़ी के 11केवी सआदतगंज फीडर का शट डाउन लिया जाएगा। इस दौरान इससे जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन नूरबाड़ी से जुड़े पुराना चबूतरा स्थित 630 केवीए के ट्रांसफार्मर के प्रथम एवं द्वितीय का अनुरक्षण कार्य किया जाना है। इससे नूरबाड़ी का आंशिक एरिया, पुराना चबूतरा, खरियायी पुलिया, झव्वारो का आंशिक क्षेत्र और आसपास के इलाकों में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
सब स्टेशन अप्ट्रॉन के हबीबपुर फीडर से जुड़े प्राइमरी स्कूल के पास एचटी लाइन पर पेड़ की डालियों की छंटाई का कार्य किया जाना है। लिहाजा हबीबपुर, पक्काबाग, मलपुर, कनक सिटी के आस पास के क्षेत्र में प्रातः 10:00 से दोपहर 12.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। तकिया फैसल बाग क्षेत्र में सात घंटे बाधित रहेगी- सब स्टेशन रेजीडेंसी के फीडर सिटी स्टेशल और गोलागंज से जुड़े एलटी लाइन में कार्य किया जाना है। लिहाजा तकिया फैसल बाग और चारबत्ती चौराहा( गुलाब सिनेमा के पीछे के इलाके ) क्षेत्र में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
33/11 केवी उपकेंद्र शकुन्तला मिश्र से पोषित 11के वी मायापुरम फीडर अंतर्गत विद्युत वितरण खंड दुबग्गा में 11केवी लाइन में डालियों की छंटाई की जाएगी। प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मायापुरम, कुंदन विहार, जेबी गार्डन, राज नगर, श्रीनाथ नगर,पूर्वीदिन खेड़ा, पारा गांव और उसके आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। -33/11 के वी उपकेंद्र एफसीआई काकोरी रोड से पोषित 11के वी रहमान खेड़ा फीडर अंतर्गत विद्युत वितरण खंड दुबग्गा में 11केवी लाइन में डालियों की छंटाई प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक की जाएगी।
नरौना, सलेमपुर पटोरा, पश्चिम विहार, जनता विहार, चिलौली, बदर खेड़ा, बढौना इत्यादि एवं आस पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। -33/11 विद्युत् उपकेंद्र आईटीआई से फीडर विष्णुपुरी एचटी लाइन पर कार्य किया जाना है। प्रात 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक मेंहदी टोला, विष्णुपुरी कॉलोनी, चर्च रोड, बाबा जी संगत एवं आस पास के छेत्र में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

