बिहार में ठंड और कोहरे के असर से वायु प्रदूषण में तेजी से उछाल आया है। प्रदेश की राजधानी पटना में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। पटना में प्रदूषण का स्तर देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 335 पहुंच गया है, जो कि चिंताजनक है। वहीं, बिहार के 10 अन्य शहरों की हवा भी बुधवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गयाजी, हाजीपुर, मुंगेर जैसे शहर शामिल हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार बुधवार, 10 दिसंबर सुबह 7 बजे पटना के समनपुरा में एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। इसी दौरान, दिल्ली में सर्वाधिक एक्यूआई द्वारका इलाके में 326 रहा, जो कि पटना से कम है। हालांकि, बीते 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय राजधानी का सूचकांक 350 के पार भी पहुंच गया था। 300 से ऊपर के एक्यूआई को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। प्रदूषित हवा में लंबे समय तक सांस लेने पर श्वसन संबंधी बीमारी होने की आशंका रहती है।
पटना के अलावा बिहार के 10 अन्य शहरों की हवा भी बुधवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां एक्यूआई 200 के ऊपर रहा। इनमें गयाजी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, भागलपुर, आरा, बक्सर, मुंगेर, बिहारशरीफ, अररिया और राजगीर शामिल है।
- अररिया- 218
- आरा- 217
- बेगूसराय- 185
- भागलपुर- 280
- बिहारशरीफ- 259
- बक्सर- 204
- गयाजी- 221
- हाजीपुर- 214
- मुंगेर- 269
- मुजफ्फरपुर- 206
- पटना- 335
- पूर्णिया- 139
- राजगीर- 248
- सहरसा- 185

