नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को बैठक होने वाली है, जिसमें कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है। पूर्व मंत्री संजय सरावगी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, उन्होंने दिलीप जायसवाल की जगह ली है। इससे पहले मंत्री नितिन नवीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिससे बिहार के पार्टी नेताओं में खुशी की लहर है। राजधानी पटना में कल देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बक्सर के राजपुर में भी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरा घायल है। गोपालगंज में राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को पुलिस ने एफसीआई से अनाज दिलाने के नाम पर लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कुछ अहम एजेंडों पर मुहर लगाई जा सकती है। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा अन्य सभी मंत्री एवं आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिले के राजपुर थाना के रसेन गांव में सोमवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग गांव में टहल रहे थे। तभी बाइक पर आए अपराधियों ने उन्हें निशान बताते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें विजय शंकर के रिश्तेदार रामाकांत पाठक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रामाकांत के पैर में गोली लगी। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

