पटना पुलिस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक मिनट का वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का वर्तमान लोकेशन पता करने में जुट गई है। इसकी छानबीन की जा रही है कि शहजाद कहां है और सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियां किस तरह की है। इस बाबत पटना पुलिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी ई-मेल भेजकर जानकारी भी मांगी है।
इस सिलसिले में साइबर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है। पटना पुलिस ने फेसबुक से जानकारी मांगी है कि गैंगस्टर ने पाकिस्तान के किस शहर से वीडियो बनाया है, इसके बारे में फेसबुक और इंस्टाग्राम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से जवाब आने के बाद पटना पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की छानबीन पटना के आईजी जितेंद्र राणा की देखरेख में हो रही है। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि जैसे ही इन कंपनियों से जवाब आता है, उसके बाद इस दिशा में कार्रवाई शुरू की जाएगी।
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री सचिवालय में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो क्लिप को लेकर दावा किया गया था कि जब एक मुस्लिम महिला चिकित्सक नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंचीं तो मुख्यमंत्री ने उनका ‘हिजाब’ देखा और कहा, “यह क्या है” और फिर हिजाब हटा दिया। महिला चिकित्सक का नाम नुसरत परवीन है। इस घटना के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।
इसी दौरान पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का एक वीडियो सामने आया। इसमें शहजाद भट्टी ने सीएम नीतीश को धमकी दी थी कि वो महिला से माफी मांग लें वरना ठीक नहीं होगा। शहजाद भट्टी ने कहा था कि सभी लोगों ने देखा कि बिहार में क्या हुआ। एक बड़े पद पर बैठे व्यक्ति ने मुस्लिम महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया है। उस आदमी के पास अभी भी समय है कि वो उस महिला से माफी मांगे।

