मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने Channels फीचर को और ज्यादा इंटरैक्टिव बनाने के लिए एक नया फीचर ला रहा है। अब तक Channels एकतरफा ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म की तरह काम करते थे, जहां एडमिन सिर्फ अपडेट शेयर कर सकते थे लेकिन अब WhatsApp एक नए Quiz फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इससे चैनल फॉलोअर्स सीधे तौर पर सवालों के जवाब देकर भाग ले सकेंगे।
नया फीचर हाल ही में iOS के WhatsApp बीटा वर्जन (TestFlight) में देखा गया है। इससे पहले इसी तरह के क्विज से जुड़े संकेत Android बीटा वर्जन में भी सामने आए थे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर का नाम Channel Quiz है और फिलहाल इसे सिर्फ चैनल एडमिन्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है।
WhatsApp Channels में पहले से मिल रहा पोल फीचर यूजर्स की राय जानने के लिए होता है, लेकिन क्विज इससे बिल्कुल अलग है। क्विज में एडमिन को एक सवाल के साथ कई आंसर ऑप्शंस देने होंगे और उनमें से कम से कम एक सही आंसर मार्क करना अनिवार्य होगा। इससे फॉलोअर्स को साफ समझ आएगा कि यह एक नॉलेज-टेस्टिंग एक्टिविटी है, ना कि सिर्फ राय देने का तरीका।
नए फीचर की एक खास बात यह है कि एडमिन आंसर ऑप्शंस के साथ इमेज भी अटैच कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल एजुकेशनल कंटेंट, इमेज-बेस्ड सवालों या ब्रांडेड कैंपेन के लिए किया जा सकता है। जैसे ही कोई फॉलोअर सही जवाब चुनता है, स्क्रीन पर हल्का सा कंफेटी एनिमेशन दिखेगा। वहीं गलत जवाब चुनने पर कोई विजुअल रिएक्शन नहीं मिलेगा।
बता दें, Channel Quiz फीचर के जरिए एडमिन यह भी देख पाएंगे कि कितने फॉलोअर्स ने किस आंसर को चुना। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि उनका कंटेंट कितना अच्छा है और फॉलोअर्स किस तरह से एंगेज कर रहे हैं। हालांकि, WhatsApp ने प्राइवेसी से जुड़ी अपनी मौजूदा सेटिंग्स को बरकरार रखा है। अगर कोई यूजर एडमिन के कॉन्टैक्ट में सेव नहीं है, तो उसकी प्रोफाइल से जुड़ी लिमिटेड जानकारी ही दिखेगी।
नया Quiz फीचर अब iOS और Android दोनों के बीटा वर्जन में दिख चुका है लेकिन WhatsApp ने इसे सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जल्द इसका पब्लिक रोलआउट सभी यूजर्स के लिए हो सकता है।

