सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं। योगी का दो दिन गोरखपुर दौरा रहेगा। इस दौरान सीएम योगी एनसीसी एकेडमी और विरासत गलियारे का निरीक्षण करेंगे। तालकंदला में एकेडमी का निर्माण जारी है।
रामपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा को सरेराह कार में खींचा गया। उससे चलती गाड़ी में ही हैवानियत की कोशिश की गई। छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए चीखा-चिल्लाया। शोर मचने पर दबंगों को अपने पकड़े जाने का डर हो गया और छात्रा को छोड़कर भाग निकले।
यूपी के रामपुर में एक छात्रा के साथ दिल को दहलाने वाली वारदात हुई है। कोचिंग से लौट रही छात्रा को सरेराह कार में खींच लिया गया और चलती गाड़ी में ही हैवानियत की कोशिश की गई। शोर मचने पर पकड़े जाने के डर से हैवानों ने छात्रा को छोड़ा और भाग निकले।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 फरवरी को तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचेंगे। उनका कार्यक्रम तय होने के बाद आरएसएस के पदाधिकारी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर जुट गए हैं।
बीएचयू प्रशासन ने छात्रों के नए साल पर सार्वजनिक स्थलों पर उत्सव मनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को छात्र अधिष्ठाता (DSW) और चीफ प्रॉक्टर की ओर से संयुक्त रूप से सभी संकायों, विभागों और छात्रावासों के लिए इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
यूपी के गोरखपुर के पिपराइच के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया है। आरोपियों ने असलहा देने वाले का नाम बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी रविवार को निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे सर्किट हाउस आएंगे जहां से सीधे तालकंदला जाएंगे और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे।
Gangster Vinay Tyagi: कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी का अंत भी खौफनाक हुआ। 66 घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। विनय त्यागी ने 16 की उम्र में पहली बार ही डबल मर्डर किया था। देवबंद विधानसभा से चुनाव भी लड़ा।
किसान सम्मान निधि की तरह यूपी की योगी सरकार एक योजना शुरू होने जा रही है। इसके लिए शासन के निर्देश पर सर्वे का काम शुरू कराया गया है। घर-घर सर्वे का काम किया जा रहा है। जिन लोगों को सौगात दी जानी है उनके बैंक एकाउंट के डिटेल के साथ मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं।
पूरा पूर्वांचल इस समय भीषण ठंड और शीतलहर की आगोश में है। वाराणसी में तो दिन का तापामान शिमला और कुल्लू से भी नीचे रहा। लॉ नीना और हिमालय पर जल्दी शुरू हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन और शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।
यूपी में उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रियदर्शिनी नगर मोहल्ले में शनिवार दोपहर घरेलू विवाद पर बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से भाग निकला।
एक युवती के प्यार में सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे यूपी में अलीगढ़ के बरला के बादल बाबू ने जेल में सजा पूरी कर ली है। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। साथ ही उसे भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

