नगर निगम गोरखपुर से सियासत शुरू करने वाले पंकज चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूलों की माला से लाद दिया। गर्मजोशी से हुए स्वागत के बीच प्रदेश अध्यक्ष रानीडिहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफिले के साथ निकल लिए। गोरखपुर क्षेत्र में पंकज तीन दिनों तक रहेंगे। इस दौरान गोरखपुर में 42 समेत कुल 80 स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत होगा। सात बार के सांसद और केन्द्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जिन रूट से गुजरेंगे उन्हें होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है।
उधर, यूपी में भीषण ठंड ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पहाड़ों पर बर्फबारी को गलन और ठंड का कारण बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भीषण ठंड की आशंका जताते हुए पूर्वी यूपी के लिए ऑरेंज से लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का नया निर्देश भी आ गया है। सीएम योगी ने आठवीं तक के सभी स्कूलो को पांच जनवरी तक पहले ही बंद रखने का आदेश दिया था। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद वाराणसी के डीएम ने छह जनवरी को भी आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है तो स्कूलों की बंदी भी और बढ़ सकती है।
यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां उझानी में छेड़छाड़ से आहट किशोरी के रविवार को खुदकशी करने के बाद सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराने पहुंचे दारोगा की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। 55 वर्षीय दारोगा कुंवरपाल सिंह उझानी कोतवाली में लंबे समय से तैनात थे और बुलंदशहर के रहने वाले थे। सुबह के समय पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दारोगा अचानक चक्कर खाकर गिरे। उसके आया पुलिस कर्मी कुछ समझ पाता तब तक दारोगा बेहोश चुके थे।
यूपी के कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चाची से प्यार के चलते भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे के रहने वाले ट्रक चालक की हत्या उसकी पत्नी के इशारे पर भतीजे ने ही की थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी व भतीजे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया।
यूपी के आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के टोल कर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है। वृंदावन से बांके बिहारी जी के दर्शन करके लौट रहे मध्य प्रदेश के परिवार की कार का शीशा टोलकर्मी द्वारा तोड़ दिया गया। महिला श्रद्धालु, उसके पति और अन्य सदस्यों से अभद्रता किए जाने का आरोप है। परिवार का आरोप है कि कुकथला पुलिस और पीआरवी के सामने भी टोल कर्मचारियों ने अभद्रता की। पुलिस सिर्फ देखती रही।
उत्तर प्रदेश में लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक के पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिए भरने के लिए विज्ञापन निकाला गया है। यह विज्ञापन भी कहीं और नहीं सीएम योगी के जिले गोरखपुर में निकला है। इसे लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश के बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर ने भी इसे पिछड़ों और दलितों के साथ धोखा बताया है।
कोलकाता से वाराणसी के लिए निकला लग्जरी गंगा विलास क्रूज पटना से ही वापस लौट गया है। पटना से वाराणसी के बीच गंगा में कई स्थानों पर जलस्तर कम होने से आगे का संचालन संभव नहीं हो सका। क्रूज में सवार 30 विदेशी पर्यटकों को सड़क मार्ग से वाराणसी लाया गया। गंगा विलास क्रूज 12 नवंबर को कोलकाता से वाराणसी के लिए रवाना हुआ था। इसमें जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अमेरिका के 30 पर्यटक सवार थे। यात्रा के दौरान कुल 15 ठहराव स्थल निर्धारित थे।
पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के बाद उधर से होकर आ रही तेज उत्तर पश्चिमी हवा ने यूपी को कंपा दिया है। प्रदेश की सबसे सर्द रात बाराबंकी की रही। यहां पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसके बाद कानपुर में पारा 3.2 और इटावा में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन यानी 10 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे व सर्दी का ऑरेंज से यलो अलर्ट रहेगा।
नक्शा पास कराने या फिर भू-उपयोग को लेकर आने वाली बाधाएं दूर होने जा रही हैं। आवास विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशंस में संशोधन के लिए पांच सदस्यीय समिति बना दी गई है। समिति देखेगी कि इसमें क्या समस्या आ रही है और इसे दूर करने के लिए नियमों में बदलाव की क्या जरूरत है। समिति सात दिन में प्रमुख सचिव आवास पी. गुरु प्रसाद को अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराया जाएगा।
यूपी के कौशांबी में दिव्यांग किशोरी संग दरिंदगी के आरोपी हाईस्कूल के एक छात्र का शव रविवार सुबह गांव के बाहर बाग में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसके खिलाफ शनिवार को ही दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम हुआ था। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। छात्र ने खुदकुशी की या हत्या कर शव लटकाया गया, फिलहाल यह अभी साफ नहीं है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।
यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्योहारा क्षेत्र में छोटे भाई ने ही बड़े भाई की सुपारी देकर हत्या करा डाली। मामले का पड़ताल में जुटी पुलिस ने दोनों सुपारी किलर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

