यूपी में सर्दी को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया हैे। जबकि कुछ जिलों में स्कूलों का समय भी बदला गया है। डीएम के आदेश के मुताबिक फिलहाल शनिवार तक स्कूल बंद रहेंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण छुट्टी रहेगी। अगर मौसम साफ रहा तो सोमवार को स्कूल खुल जाएंगे, लेकिन दिन पर दिन कहर बरपा रही सर्दी और कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। मकर संक्रांति के दिन कुछ जिलों में धूप दिखाई दी, लेकिन शाम होते ही गलन बढ़नी शुरू हो गई। इसको देखते हुए पांच जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दे दिया। अभी बदायूं, बरेली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है। डीएम ने 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर किया है। 18 जनवरी को रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश है। इसके अलावा पीलीभीत में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 17 जनवरी तक बढ़ाई गई है। डीएम के इस आदेश को बीएसए ने सभी स्कूलों को भेज दिया है। जिसमें कहा गया है कि आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 17 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। आदेश न मानने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
पीलीभीत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने वर्तमान में सर्दी एवं शीतलहर के दृष्टिगत कक्षा एक से आठ तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, तथा राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 और 17 जनवरी के अवकाश कर दिया है। यह अवकाश छात्र-छात्राओं के लिए घोषित किया गया है। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों को करेंगे। इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए।
यूपी में भीषण सर्दी को कोहरे को देखते हुए बदायूं डीएम ने भी आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी को बढ़ा दिया है। डीएम ने इस संबंध में सभी बोर्ड के स्कूलों को आदेश भी जारी कर दिया है। डीएम के आदेश के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 17 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। 18 जनवरी को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे।
शीतकालीन अवकाश के बाद प्राइमरी स्कूल शुक्रवार को खुलेंगे। स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच संचालित होंगी। प्राइमरी स्कूल 28 दिसम्बर से बंद चल रहे थे। इसमें 31 दिवसम्बर से 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश भी शामिल हैं। बच्चों की 24 जनवरी से द्वितीय सत्र परीक्षाएं होंगी। इस माह निपुण एसेसमेंट भी शुरू होगा।
शाहजहांपुर में शुक्रवार की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने ठिठुरन और बढ़ा दी। सुबह से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। सर्दी को देखते हुए यहां 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। शुक्रवार से स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए उन्हें सुबह 10:00 बजे से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद ठंड का असर बच्चों पर साफ नजर आया। सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूलों की ओर पहुंचते दिखे। 10 बजे भी बच्चे ठंड में कांपते हुए नजर आए, हालांकि सभी ने गर्म कपड़ों में खुद को ढक रखा था। कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ा। हाईवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। परिवहन व्यवस्था रेंगती नजर आई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है।

