एमसीएक्स के बाद सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी के भाव आज नए शिखर पर हैं। चांदी के भाव नया इतिहास रच चुके हैं। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज चांदी एक झटके में जहां 11760 रुपये उछली वहीं, सोना 2385 रुपये उछल गया है। इस उछाल के साथ ही चांदी इस साल केवल 19 दिनों में 63230 रुपये महंगी हो चुकी है। जबकि, सोने के भाव केवल 10781 रुपये ही बढ़ा है। यानी इस साल चांदी की रफ्तार सोने की तुलना में करीब छह गुनी तेज है।
आज चांदी का भाव बिना जीएसटी 293650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 302459 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 148297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। बिना जीएसटी आज सोने के भाव 143978 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले।
शुक्रवार को चांदी बिना जीएसटी 281890 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोना बिना जीएसटी 141593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर 12 बजे वाला है।
बता दें धनतेरस के दिन दस ग्राम सोना 1,32,400 रुपये का था, वहीं एक किलो चांदी 1,70,000 रुपये की थी। अभी बीते शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने का भाव 1,43,760 रुपये था। एक किलो चांदी 3 लाख के पार हो चुकी है।
आज 23 कैरेट गोल्ड भी 2375 रुपये उछलकर 143401 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 147703 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
22 कैरेट गोल्ड 2185 रुपये महंगा होकर 131884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी संग यह 135840 रुपये है।
18 कैरेट गोल्ड में 1789 रुपये की उछाल है। आज यह 107984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 111223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
14 कैरेट गोल्ड का रेट भी 1395 रुपये चढ़ा है। आज यह 84227 रुपये पर खुला और जीएसटी समेत यह 86753 रुपये पर है।

