भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में 6 रन से शिकस्त दी। इंग्लैंड को आखिरी मैच जीतने के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला था, इसके जवाब में हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम मैच जीतने के काफी करीब पहुंच गई थी लेकिन मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट हॉल लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इंग्लैंड के पास ओवल के मैदान का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का मौका था लेकिन भारतीय टीम ने उसका सपना तोड़ दिया।

