भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का प्रतीक है। कार्तिक मास के शुल्क पक्ष की द्वितीय तिथि को भाई दूज मनाया जाता है। कल 23 अक्टूबर 2025 को भाई दूज मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाई की दीर्घायु और सुखी जीवन के लिए यमराज की पूजा करती हैं और भाई का तिलक करके मिठाई खिलाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई को घर पर बुलाना चाहिए और उसे भोजन कराना चाहिए। इससे भाई की आयु बढ़ती है। भाई-बहन के इमोशनल रिश्ते के सेलिब्रेशन के त्योहार पर अगर आप अपने भाई या बहन को अपना प्यार और स्नेह जताना चाहते हैं तो कुछ प्यार भरे शब्द वॉट्सएप, एसएमएस भेज सकते हैं।
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा
भाई-बहन का प्यार है अनमोल
भाई दूज पर बनाएं इसे मजबूत
भाई दूज पर तेरे लिए दुआ करती हूं
तेरे हर खुशी में, मैं खुशी होती हैं।
भाई मेरा सबसे प्यारा है
तेरी सफलता की दुआ
मैं हर रोज करती हूं
भाई-बहन के रिश्ते की है
सबसे सुंदर कहानी
चलो मिलकर मनाएं
अटूट रिश्ते का पर्व
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार
भाई दूज के इस मौके पर ,
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
याद है हमारा वो बचपन?
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार

